आगरा: जनपद के थाना ताजगंज क्षेत्र के नगला कली पुष्पांजलि होम्स में मंगलवार सुबह कूड़े के ढेर में बोरे में जूता कारीगर नरेश का शव मिला था. पुलिस ने बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. नरेश की हत्या उसी की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी.
अवैध संबंधों को छुपाने के लिए किया हत्या
थाना ताजगंज के नगला कली पुष्पांजलि होम्स में मंगलवार को कूड़े के ढेर में हत्या कर फेंके गए जूता कारीगर नरेश कुमार के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, नरेश की पत्नी प्रमिता ने अपने प्रेमी रविकांत और उसके सहयोगी शशिकांत के साथ मिल कर नरेश की हत्या कर दी थी. प्रमिता और रविकांत के बीच कई वर्षों से अवैध संबंध थे. इस बात की भनक नरेश को लग गई थी. इसी को लेकर प्रमिता और रविकांत नरेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मौका पाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
ऐसे रची गई थी वारदात की साजिश
योजना के तहत मंगलवार को नरेश के नगला कली स्थित मकान में देर रात रविकांत और शशिकांत चुपके से दाखिल हुए. नरेश की पत्नी ने बच्चों को सुलाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद देर रात को पत्नी प्रमिता, प्रेमी रविकांत और उसके सहयोगी शशिकांत ने ईंट से नरेश का सिर कुचल दिया. अपनी करतूत को छुपाने के लिए आरोपियों ने नरेश की लाश को एक बोरी में भरकर घर की छत से कूड़े के ढेर में फेंक दिया. किसी को शक न हो इसलिए दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. लेकिन पुलिस की पूछताछ में पत्नी प्रमिता ने नरेश की हत्या का सच उगल दिया. पुलिस ने प्रेमी रविकांत को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल दूसरा आरोपी शशिकांत अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस उसकी छानबीन में जुटी है.
आरोपियों को शक था कि घर के पीछे लाश मिलने से उनका भेद खुल सकता है. इसलिए आरोपियों ने नरेश की लाश को बोरी में भरकर कूड़े के ढेर में डाल दिया. लेकिन मृतक की पत्नी प्रमिता की चुप्पी को देखकर पुलिस को शक हो गया. इसके बाद पुलिस नरेश के हत्यारों तक सफलतापूर्वक पहुंच सकी.
-मुनिराज, एसएसपी
इसे भी पढ़ें-जूता कारीगर की हत्या कर घर के पीछे फेंका शव