उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: कुलदीप हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - agra etmadpur police station area

यूपी के आगरा में बीते 17 सितम्बर को हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, एटीएम कार्ड और 2800 नकदी समेत हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं.

एसएसपी बबलू कुमार

By

Published : Sep 30, 2019, 9:18 AM IST

आगरा: बीती 17 सितम्बर को जिले के थाना एत्मादपुर में मिली कुलदीप नामक युवक की क्षत विक्षत लाश मामले में रविवार को पुलिस खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कुलदीप आरोपियों की पत्नी पर बुरी नजर रखता था. जिसके चलते उन्होंने कुलदीप की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का फोन, एटीएम कार्ड समेत हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है.

जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार.

पढ़ें: बहुचर्चित बबलू यादव मर्डर केस का हुआ खुलासा

  • बीती 17 सितम्बर को एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक क्षत विक्षत लाश मिली थी.
  • पुलिस की तस्दीक में मृतक की पहचान कुलदीप प्रताप सिंह निवासी टेढ़ी बगिया के रूप में हुई थी.
  • मृतक की मौत के बाद उसके एटीएम से 25 हजार रुपये निकालने की बात सामने आई थी.
  • मामले में जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था.
  • जिसमें आरोपियों की पहचान दिनेश चंद्र उर्फ चीनू और मनोज निवासी एत्माउद्दौला के रूप में हुई थी.
  • पुलिस ने आरोपियों को बुढ़िया का ताल थाना एत्मादपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
  • आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, एटीएम कार्ड, नकदी समेत हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ है.

पकड़े गए अभियुक्त दिनेश ने बताया कि मृतक कुलदीप सिर्फ उन लोगों से दोस्ती करता था, जिनके घर में सुंदर महिलाएं हो और ऐसा ही उसके साथ भी किया था. आरोपी के मुताबिक कुलदीप को समझाने पर जब वह नहीं माना. तो उसको बहाने से ले जाकर शराब पिलाई और उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details