आगरा: जनपद के खेरागढ़ तहसील में शनिवार शाम को खेतों से भैंस लेने गया किशोर अचानक गायब हो गया. खेत से किशोर के गायब होने से परिवार में कोहराम मच गया. काफी खोजबीन के बाद जब किशोर नहीं मिला. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी. पुलिस की काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने चंद घंटों में किशोर को बरामद कर लिया.
मामला थाना जगनेर के धनीना गांव का है. जहां रघुनाथ का दस वर्षीय बेटा नितेश शनिवार शाम को घर से खेतों पर भैंस लेने के लिए गया था. काफी देर खेतों से वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. उसे देखने खेत में पहुंच गए. उन्होंने आसपास और रिस्तेदारी में भी सभी जगह पूछताछ की. लेकिन वहां से भी किशोर की कोई जानकारी नहीं मिली. तब घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. किशोर के गायब होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
पुलिस भी किशोर की तलाश में जुट गई. परिजनों के अनुसार किशोर के पास एक मोबाइल फोन भी था. जिसके आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की. मोबाइल फोन कम चार्ज होने की वजह से स्विच ऑफ बता रहा था. पुलिस ने मोबाइल की लास्ट लोकेशन किरावली क्षेत्र में मिली. जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय होकर किरावली के पास से एक ढाबे से किशोर को बरामद कर लिया. पुलिस किशोर को लेकर जगनेर गई. और परिजनों को किशोर सौंप दिया गया. किशोर को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पिता ने बच्चे को गले लगा लिया.