आगरा:थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई स्थित बीएसए फैक्ट्री के सामने शराब मैनेजर की हत्या कर 6 लाख रुपये लूट लिए गए थे. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी हसन ने पुलिस रिमांड में बताया कि लूटी हुई रकम में से 1 लाख 85 हजार रुपये उसने जवाहर पुल के नीचे झाड़ियों में छिपा दिए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
आगरा: झाड़ियों में मिला शराब मैनेजर से लूटा पैसा - liquor manager murder case
आगरा में शराब मैनेजर की हत्या कर 6 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर लूटी हुई रकम में से 1 लाख 85 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. 19 अक्टूबर को शराब के ठेके के सामने शराब मैनेजर सोनू यादव की हत्या कर 6 लाख रुपये लूट लिए गए थे.
दरअसल बीते 19 अक्टूबर को नुनिहाई स्थित शराब के ठेके के सामने शराब मैनेजर सोनू यादव की कैश ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी और 6 लाख रुपये लूट लिए थे. मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने सीता नगर निवासी हसन को हत्या के आरोप में 27 अक्टूबर को मुठभेड़ के दौरान कंलिंदी बिहार से पकड़ा था. उस समय उसके पास से 2 लाख रुपये बरामद किए गए थे. हसन के पैर में गोली लगने की वजह से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने 24 अक्टूबर को आरोपी हसन के दो साथियों को पकड़ लिया था, जिनके पास से 15 हजार रुपये बरामद हुए थे. आरोपी हसन ने बताया कि उसने 2 लाख रुपये अपनी खाला को भी दे दिए थे. थाना एत्मादुद्दौला प्रभारी विनोद पवार ने बताया कि 2 लाख की वसूली के लिए मुंबई में हसन की खाला के पास पुलिस टीम को भेजा गया था, लेकिन उसने किसी भी तरह की रकम न होने की बात कही. इसके बाद टीम वापस लौट गई. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसमें हसन ने बताया कि उसने 1,85,000 रुपये रामबाग स्थित जवाहर पुल के नीचे झाड़ियों में छिपा दिए हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंच कर रुपये बरामद कर लिए.