आगराः जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सबोरा के पास बीहड़ में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो गाड़ियों को जप्त कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शरू होते ही नशे के कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस की कड़ी चौकसी के बाद भी शराब माफिया पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अन्य प्रदेशों से अवैध शराब लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में खपाने की कोशिश कर रहे हैं.
पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लाई गई अवैध शराब पुलिस ने पकड़ी - आगरा न्यूज
आगरा में पंचायत चुनाव में बांटने के लिए लगाई अवैध शराब को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो गाड़ियों से 46 पेटी अवैध शराब बरादम की. पुलिस अब शराब तस्करों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब का कहर: दो की मौत, एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी गई
मुखबिर की सूचना पर शनिवार शाम थाना बसई अरेला के प्रभारी अमरदीप शर्मा छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सबोरा गांव के पास बीहड में दो गाड़ियों में राजस्थान मार्का की 46 पेटी अवैध शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान शराब तस्कर मौका देखकर भाग गए. पुलिस पकड़ी गई गाड़ियों के आधार पर शराब तस्करों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है. शराब कहां और किसके लिए लाई गई थी. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.