आगरा:एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और खुसाला करते हुए हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर विवेक तिवारी हत्या के बाद जालौन के उरई गया था. वहां पर उसने हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर छिपाई थी. पुलिस ने डॉक्टर विवेक तिवारी की निशानदेही पर उरई से रिवॉल्वर बरामद कर ली है.
तीन दिन की पुलिस रिमांड पर विवेक
बता दें कि डॉ. विवेक तिवारी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है. उसने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या के बाद खुद आत्महत्या करना चाहता था और उसने एक बार प्रयास भी किया था. यह चौंकाने वाला खुलासा डॉक्टर विवेक तिवारी ने पुलिस कस्टडी में पूछताछ पर किया है. इस खुलासे के बाद से पुलिस ने डॉक्टर विवेक पर निगरानी और बढ़ा दी है और अब उसे अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.