आगराः यमुनापार में किराए के कमरे में संचालित अवैध दवा के गोदाम पर पुलिस ने शनिवार को छापामार कार्रवाई की. पुलिस को दवा के भरे हुए डिब्बे और कुछ खाली डिब्बे भी मिले हैं. पुलिस ने मौके से गोदाम संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह गोदाम संचालक ऑनलाइन दवा की बिक्री करता था.
जानें पूरा मामला
थाना एत्माद्दौला पुलिस को 100 फुटा रोड कालिंदी विहार पर एक प्राइवेट कॉलोनी के मकान में अवैध रूप से चलाए जा रहे दवा के गोदाम की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने गोदाम पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए तमाम अवैध दवाएं बरामद की.
पकड़ा गया माल हुआ सीज
थाना प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि गोदाम में छापेमारी के दौरान मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जो माल जप्त किया गया है उसे भी सीज कर दिया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम मनोज यादव है. वह कालिंदी बिहार का रहने वाला है.
दो से ढाई लाख है दवाओं की कीमत
थाना प्रभारी ने बताया कि यह मकान पप्पन नाम के व्यक्ति का है, जिससे मनोज ने 2 महीने पहले ही 3000 रुपये महीना किराए पर लिया था. मनोज यहां से दवाओं को ऑनलाइन बेचता था और जो दवाई जप्त की गई हैं, उसकी कीमत दो से ढाई लाख रुपये बताई गई है. साथ ही ड्रग विभाग को भी इन दवाइयों के बारे में सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है.