उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध दवाओं के गोदाम पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई - illegal drugs warehouse in agra

आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में संचालित अवैध दवा की गोदाम पर शनिवार को पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान मौके से गोदाम संचालक गिरफ्तार हो गया और दो से ढ़ाई लाख कीमत की दवा भी पकड़ी गई.

पुलिस की छापेमारी
पुलिस की छापेमारी

By

Published : Jan 23, 2021, 9:45 PM IST

आगराः यमुनापार में किराए के कमरे में संचालित अवैध दवा के गोदाम पर पुलिस ने शनिवार को छापामार कार्रवाई की. पुलिस को दवा के भरे हुए डिब्बे और कुछ खाली डिब्बे भी मिले हैं. पुलिस ने मौके से गोदाम संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह गोदाम संचालक ऑनलाइन दवा की बिक्री करता था.

जानें पूरा मामला
थाना एत्माद्दौला पुलिस को 100 फुटा रोड कालिंदी विहार पर एक प्राइवेट कॉलोनी के मकान में अवैध रूप से चलाए जा रहे दवा के गोदाम की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने गोदाम पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए तमाम अवैध दवाएं बरामद की.

पकड़ा गया माल हुआ सीज
थाना प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि गोदाम में छापेमारी के दौरान मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जो माल जप्त किया गया है उसे भी सीज कर दिया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम मनोज यादव है. वह कालिंदी बिहार का रहने वाला है.

दो से ढाई लाख है दवाओं की कीमत
थाना प्रभारी ने बताया कि यह मकान पप्पन नाम के व्यक्ति का है, जिससे मनोज ने 2 महीने पहले ही 3000 रुपये महीना किराए पर लिया था. मनोज यहां से दवाओं को ऑनलाइन बेचता था और जो दवाई जप्त की गई हैं, उसकी कीमत दो से ढाई लाख रुपये बताई गई है. साथ ही ड्रग विभाग को भी इन दवाइयों के बारे में सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details