आगराः जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुकथरी के पास एक ईंट-भट्टे पर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खनन माफियाओं की जेसीबी, कार और बाइक सहित एक खनन माफिया को मौके से पकड़ लिया. तीन खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए तीनों वाहनों को सीज कर चार खनन माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
आगराः अवैध मिट्टी खनन कर रहे जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा, खनन माफिया गिरफ्तार - अवैध मिट्टी का खनन
यूपी के आगरा जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का काम हो रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर जेसीबी, कार, बाइक सहित एक खनन माफिया को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए वाहनों को सीज कर पुलिस ने चार खनन माफियाओं के खिलाफ खनन की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
अवैध खनन की सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पिनाहट कुंवरपाल सिंह ने मौके से एक खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य तीन खनन माफिया मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर फरार हो गए. पुलिस ने अवैध खनन करने वाले चार खनन माफियाओं के खिलाफ अवैध खनन की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खनन के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध मिट्टी खनन करने वाले खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
थाना पिनाहट पुलिस को ईंट-भट्टा पर मिट्टी की अवैध खनन की सूचना लगातार मिल रही थी. खनन माफियाओं पर पुलिस लगाम कसने के लिए मौका देख रही थी. पिनाहट थानाध्यक्ष कुंवर पाल सिंह ने बताया कि ईंट-भट्टे पर अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. मौके से जेसीबी, कार, बाइक सहित एक खनन माफिया को गिरफ्तार किया गया है. अन्य तीन खनन माफिया फरार हो गए. खनन की धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.