उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra News : स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 4 लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार - Agra latest news

आगरा में पुलिस और एसओजी टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारा. पुलिस ने इस दौरान 4 युवतियां सहित संचालक और ग्राहकों गिरफ्तार किया है.

etv bharat
जिस्मफरोशी

By

Published : Jan 16, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 10:53 AM IST

आगराःताजगंज थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा फलफूल रहा था. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और ताजगंज थाना पुलिस ने शनिवार शाम फतेहाबाद रोड के विभव नगर स्थित अरोमा बॉडी ब्यूटी स्पा पर छापा मारा. स्पा सेंटर के केबिन में पुलिस को चार युवतियां और 3 ग्रहाकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. पुलिस ने मौके से दो स्पा सेंटर संचालक भाईयों समेत 1 कर्मचारी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार विभव नगर स्थित अरोमा बॉडी ब्यूटी स्पा (Aroma Body Beauty Spa) में पकड़ी गयी चारों युवतियां विवाहित हैं. ये अपने पति के साथ नहीे रहती हैं. 3 युवतियां आगरा की और 1 युवती फिरोजाबाद की रहने वाली है. वह इस गलत काम के लिए रोजाना फिरोजाबाद से आगरा आती थी.

वहीं, स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार चलाने वाले दोनों भाई रिंकू और सनी ताजगंज स्थित सिद्धार्थ नगर गोबर चौकी के रहने वाले हैं. स्पा में काम करने वाला कर्मचारी निखिल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्पा के केबिन में युवतियों के साथ 3 ग्रहाक भी पकड़े गए हैं, जिसमें इटावा निवासी कपिल यादव, पलाश खंडेलवाल (आवास-विकास) और मैनपुरी निवासी इशू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

एसीपी सदर बाजार अर्चना सिंह ने बताया कि मुखबिर की सहायता से ताजगंज पुलिस एसओजी को सुचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी हो रही है. इस सूचना पर एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने टीम सहित थाना ताजगंज पुलिस के साथ मिलकर स्पा पर छापा मारा. इसमें 10 लोगों को मौके से अरेस्ट किया गया है. इस कार्रवाई में 4 युवतियां सहित 2 स्पा संचालक, 1 कर्मचारी और 3 ग्रहाकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 3 युवतियां और दो युवक हिरासत में

Last Updated : Jan 16, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details