आगरा: जिले में होटल के अंदर छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद अब पुलिस की रडार पर अवैध होटल आ गए हैं. अवैध होटलों पर छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस को कई विदेशी युवतियां और ग्राहक भी मिले हैं. हालांकि अभी पुलिस जांच से पहले कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
आगरा: होटल पर पुलिस की छापेमारी, हिरासत में विदेशी महिलाएं - police raids on hotels in agra
आगरा के ताजमहल के निकट होटलों में देह व्यापार के धंधे की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने बड़ी छापेमारी करते हुए कार्रवाई की है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ और उनके वीजा पासपोर्ट आदि चेक करने के बाद ही पुलिस इस मामले पर कुछ भी बताने की बात कह रही है.
अवैध रूप से चल रहे होटल
सोमवार को एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में सीओ सदर विकास जायसवाल ने देह व्यापार की सूचना पर सर्किल के फोर्स के साथ अवैध रूप से चल रहे होटल ताज हेवन गोल्ड पर छापा मारा. यहां उन्हें 6 लोगों से ज्यादा विदेशी युवतियों के साथ देशी युवतियां और युवक भी पकड़ में आये हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह सभी देह व्यापार कर रहे थे, लेकिन विदेशी युवतियों के चलते पुलिस जांच पूरी होने तक कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ और उनके वीजा पासपोर्ट आदि चेक करके किसी निष्कर्ष करने के बाद ही पुलिस इस मामले पर कुछ भी बताने की बात कह रही है. पूरे मामले में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि अभी पूछताछ जारी है और आगे भी ऐसी कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बर्ड फेस्टिवल : वन मंत्री बोले, ईको टूरिज्म बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता