उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में आईपीएल में सट्टे के आरोप में पुलिस ने युवक काे उठाया, पत्नी ने दे दी जान, 3 पुलिसकर्मी निलंबित - आगरा पुलिस की लापरवाही

आगरा में आईपीएल पर सट्टेबाजी का धंधा चल रहा है. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक काे हिरासत में ले लिया. इससे आहत पत्नी ने आत्महत्या कर ली. कमिश्नर ने मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

आगरा में पति काे पकड़कर ले जाने पर पत्नी ने दे दी जान.
आगरा में पति काे पकड़कर ले जाने पर पत्नी ने दे दी जान.

By

Published : Apr 4, 2023, 12:07 PM IST

आगरा :जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में सोमवार की रात एक युवक काे उठा लिया. इससे आहत होकर देर रात पत्नी ने जान दे दी. मामले में प्राथमिक तौर पर पुलिस की लापरवाही सामने आने पर डीसीपी पश्चिमी जोन ने जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस कमिश्नर ने एसआई समेत 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

मामला थाना जगनेर क्षेत्र के नौनी का है. एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार के अनुसार 40 वर्षीय मनोज शर्मा पुत्र नत्थी लाल को जगनेर के सरेंधी पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस आईपीएल में सट्टा लगाने की सूचना पर ले आई थी. इससे पत्नी सदमे में आ गई. सोमवार की देर रात उसने जान दे दी.

पीड़ित मनोज ने बताया कि वह नौनी कोल्ड स्टोरेज में कार्य करता है. सोमवार की रात्रि काम से लौटने के बाद एक अपरिचित का फोन आया. उसने आईपीएल पर सट्टा खेलने की बात कही. उसने समझा कोई मजाक कर रहा है तो उसने मजाक में ही बोल दिया कि ठीक है. कॉलर ने कहा कि 10 हजार रुपए लेकर चौराहे पर आ जाओ. इसके बावजूद वह नहीं गया. इसके बाद दो बार फिर से कॉल आई लेकिन उसने रिसीव नहीं किया.

पांच मिनट बाद मनोज के पास रवि पचौरी का कॉल आया. रवि के पास उसके 20 हजार रुपए पहले से पड़े थे. उसने कॉल करके कहा कि रैना देवी मंदिर पर आकर अपने रुपए ले लो. इस पर मनोज अपने बड़े बेटे को साथ लेकर बाइक से चला गया. वहां पर गिट्टी और ऊबड़-खाबड़ रास्ता होने के कारण थोड़ी दूरी पर बाइक और बेटे को छोड़कर आगे मंदिर को ओर चला गया. वहां पर चार पहिया वाहन में 3 पुलिस कर्मी ड्रेस में और एक सादी वर्दी में मिले.

आरोप है कि चारों ने उसे गाड़ी में बैठा लिया. घटनाक्रम को दूर से बेटा देख रहा था. घर आकर उसने मां काे बता दिया कि पिता को पुलिस पकड़कर ले गई है. इससे आहत होकर पत्नी अनीता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मनोज ने बताया कि पुलिस बूथ पर लाए पुलिस कर्मी उससे सौदेबाजी करने लगे. छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड करने लगे. उसने रुपए देने में असमर्थता जताई तो उसे मारपीटा. जुआ, सट्टा खेलने की बात कबूल करवाकर उसकी वीडियो बनाई. रात्रि में 2 पुलिसकर्मियों तक पत्नी की मौत की जानकारी पहुंची ताे वे परिजनों से लेकर जाने की बात कहने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रतिंदर सिंह ने एक एसआई समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें :आगरा में झोलाछाप डॉक्टर ने सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details