आगरा: पिता के साथ हुई लूट की घटना को दर्ज कराने आए पीड़ित पुत्र की सुनवाई आगरा पुलिस नहीं कर रही है. पीड़ित के पुत्र ने बताया कि पिता से बदमाश 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में तीन दिन बाद भी एत्मादपुर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. पीड़ित को पुलिस कभी रकाबगंज थाना तो कभी थाना एत्मादपुर भेज देती है.
आगरा: लूट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रहा पीड़ित, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई - आगरा पुलिस
उत्तर प्रदेश के आगरा में पीड़ित का पुत्र न्याय की तलाश में दर-दर भटक रहा है. दरअसल पीड़ित के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की तहरीर के लिए
रिपोर्ट लिखने के बजाय पुलिस ने पीड़ित के पुत्र को बनाया घनचक्कर.
क्या है पूरा मामला:
- मामला थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर का है.
- 27 जुलाई को व्यापारी के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
- बदमाश व्यापारी से 30 हजार रुपये और सामान लूटकर उसे सड़क पर फेंक गए थे.
- हादसे के बाद व्यापारी को गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- पीड़ित के पुत्र मामले की तहरीर दर्ज कराने गया तो पुलिस ने कहा कि लूट की नहीं मारपीट का मामला दर्ज होगा.