उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर पुलिस हुई और सख्त - आगरा समाचार

आगरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सोमवार को दोपहर बाद जैसे ही मरीजों की संख्या बढ़ी, पुलिस सड़कों पर पैदल मार्च करने के लिए निकल पड़ी.

announcement regarding corona
कोरोना को लेकर अनाउसमेंट

By

Published : Apr 7, 2020, 12:52 AM IST

आगराः कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को दोपहर थाना फतेहाबाद सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में सीओ प्रभात कुमार ने एसडीएम अरुनमोली के साथ पुलिस टीम को लेकर पैदल मार्च किया.

फतेहाबाद, शमसाबाद में पैदल मार्च के दौरान सीओ ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की, कि इस संकट की घड़ी में सभी लोग केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की सभी गाइडलाइन और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें.

पैदल मार्च करती पुलिस.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
हालांकि देहात क्षेत्रों में लगातार कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन पुलिस द्वारा कराया जा रहा है. फिर भी पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई चूक नहीं चाहता.

इस दौरान वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर भी अनाउसमेंट किया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details