उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप - कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

आगरा में लॉकडाउन लागू होने के बावजूद कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे. एक वायरल वीडियो में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए. मामले में संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया गया है.

Etv bharat
आगरा

By

Published : May 20, 2021, 10:23 PM IST

आगरा : जनपद में 24 मई तक लॉकडाउन लागू है लेकिन वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके कार्यकर्ता एक वीडियो में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें हिंदू संगठन द्वारा भीड़ एकत्रित कर संगठन को बढ़ाने की बात कही जा रही थी. इस दौरान किसी भी कार्यकर्ता ने मास्क तक नहीं लगा रखा था. किसी भी व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

तीन नामजद सहित अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा

कोरोना काल में राष्ट्रीय हिंदू परिषद की कार्यकारिणी गठित करना राष्ट्रीय अध्यक्ष को महंगा पड़ गया. मामला एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी के संज्ञान में आने के बाद
कार्यक्रम आयोजित करना और कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने पर राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पराशर समेत तीन पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया. इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details