आगराः जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ है. पुलिस ने पिछले चार दिन में दो लाइव एनकाउंटर किए हैं. पिछले दो दिन की बात करें तो 25-25 हजार रुपये के दो बदमाश सरेंडर कर चुके हैं. ऐसा नहीं है कि आगरा में पुलिस और बदमाशों की भिडंत पहले नहीं हो रही थी. अगर हम आंकड़ों को देखें तो बीते दस सालों में आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच 4 सौ से ज्यादा मुठभेड़ हुए हैं.
आपको बता दें कि, आगरा पुलिस ने दस साल पहले बीहड से अपराध का राज चलाने वाले 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात विष्णु परिहार को मार गिराया था. पुलिस ने उसकी महिला मित्र भी पकड़ी थी. लेकिन इसके बाद पुलिस का निशाना चूकने लगा था. पिछले दस सालों में पुलिस की मुठभेड़ में एक भी बदमाश ढेर नहीं हुए.
दस्यु था विष्णु परिहार
पिनाहट के गांव करकौली निवासी विष्णु परिहार दस्यु था. उसका चंबल के बीहड़ में राज चलता था. विष्णु परिहार का गिरोह बीहड़ से चौथ वसूली के साथ ही अपहरण भी कराता था. विष्णु बीहड़ में रहकर फिरौती वसूलता था.
एनकाउंटर की जांच से चूकने लगा था निशाना
आपको बता दें कि, आगरा में एनकाउंटर में बदमाश के ढेर होने पर पुलिसकर्मियों के खूब आउट आफ टर्न प्रमोशन हुए. कई एनकाउंटर पर सवाल उठे. एनकाउंटर की जांच सीबीसीआईडी तक पहुंची. जिससे पुलिस में आउट आफ टर्न प्रमोशन पर रोक लग गई. फिर पुलिस का निशाना चूकने लगा. लेकिन 2017 में जब यूपी में योगी सरकार आई तो पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ तो हुईं. इसमें भी पुलिस की गोली से कोई अपराधी ढेर नहीं हुआ था, हां घायल जरूर हुआ. लेकिन एत्मादपुर लाइव एनकाउंटर ने एक बार फिर अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा कर दिया है.
17 जुलाई 2021ः एत्मादपुर में लाइव एनकाउंटर
शहर की पॉश कॉलोनी कमलानगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी की शाखा में दिनदहाड़े पांच बदमाश घुसे थे. मैनेजर और कर्मचारी को बंधक बनाकर बदमाश बैग में करीब नौ करोड़ रुपये के सोने की ज्वैलरी और छह लाख रुपये ले गए. पुलिस को तीन घंटे ज्वैलरी में लगे जीपीएस से बदमाशों की लोकेशन मिल गई. इससे एत्मादपुर में खंदौली मार्ग पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने मेडिकल स्टोर में छिपकर गोलियां चलाई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में फिरोजाबाद निवासी बदमाश मनीष पाण्डेय और निर्दोष कुमार ढेर हो गये. गिरोह का मास्टर माइंड हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला और उसके साथी फरार हैं. लाला पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, बुधवार को लाला के साथी प्रभात ने कमलानगर थाना पर पुलिस के डर से सरेंडर कर दिया.
22 जुलाई 2021ः जगनेर के कछपुरा में एनकाउंटर