उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः हत्या का मामला निपटाने के लिए खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा में युवक को गोली मारने का मामला सामने आया. इलाज के बाद डॉक्टर ने बताया कि युवक की पीठ पर गोली के छर्रे के निशान हैं, लेकिन गोली नहीं मिली है. पुलिस ने जांच की तो उसकी शर्ट से राज खुल गया.

युवक की शर्ट दिखाती पुलिस.

By

Published : Oct 5, 2019, 5:15 PM IST

आगराः थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शुक्रवार को युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि पीठ पर गोली के छर्रे का निशान हैं, लेकिन गोली नहीं मिली. प्रारम्भिक जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

संदिग्ध गोलीकांड मामले की जांच में जुटी पुलिस.

युवक को गोली मारने का मामला संदिग्ध
पुलिस को सूचना मिली कि एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के निवासी सर्वेश को दुकान में घुसकर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने सर्वेश को जीजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जब डॉक्टर्स ने जांच की तो पीठ में गोली का छर्रा लगने का निशान दिखा पर गोली नहीं मिली. पुलिस ने जांच की तो उसकी शर्ट से राज खुल गया, क्योंकि पीठ पर गोली लगने की बात हो रही थी पर शर्ट में कहीं भी छेद नहीं था और न ही उस पर खून के निशान थे. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो जांच में पुलिस ने पाया कि युवक पर तो पहले से ही धारा 302 का मामला चल रहा है. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें:-गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नोएडा! तीन बदमाशों को लगी गोली

सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. मामला संज्ञान में है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details