आगरा:कमलानगर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुई व्यापारी से लूट और हत्या के संबंध में पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, वह हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है. इस मामले में गुरुवार को एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है. सर्विलांस की मदद से पुलिस हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार, वारदात का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.
दरअसल, थाना कमलानगर अंतर्गत रश्मि नगर में सुभाष कंठपाल अपने दो पुत्र दिनेश उर्फ रिंकू और ललित के साथ रहते थे. व्यापारी ललित कंठवाल पिता और भाई दिनेश कंठवाल के साथ मिलकर रिक्शा स्पेयर्स पार्ट की दुकान चलाते थे. बुधवार की देर शाम ललित कंठवाल भाई दिनेश के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस घर आ रहे थे. उसी दौरान घर के निकट अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाश उनसे थैला लूटने का प्रयास करने लगे. थैला लूटने के प्रयास में बदमाशों ने व्यापारी भाइयों पर डंडे से वार कर दिया, जिससे दोनों जमीन पर गिर गए और बदमाशों ने उनका थैला छीन लिया. इसके बाद बदमाश मोबाइल छीनने की कोशिश में थे, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी ललित काठपाल (44 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी.