आगराःजिले के फाउंड्री नगर चौकी क्षेत्र में दो चांदी कारीगरों से चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों द्नारा अवैध वसूली का मामला सामने आया. जिसमें अवैध तरीके से चौकी इंचार्ज ने उन चांदी के कारीगरों को बंद करके भी रखा था. पीड़ित युवकों को छोड़ने के लिए पुलिस ने उनसे हजारों रुपये भी लिए. जब यह मामला एसएसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल जांच कर चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों को निलंबित कर आगे के जांच के निर्देश दे दिए.
जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र के विसावर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र और विपिन पुत्र रमेश चंद्र 7 जून को दोपहर 12 बजे आगरा के सर्राफा व्यवसाई रामकुमार की चांदी दुकान की से घुंगरू लेकर आगरा जा रहे थे. इस दौरान करीब 1:25 पर टेढ़ी बगिया की ईट मंडी के पास एक लाल रंग की ऑल्टो उनके पास आकर रुकी. ऑल्टो के रुकने के बाद बाइक पर सवार वह दोनोंं भी रुक गए. इसके बाद विपिन ने उन लोगों से पूछा कि आप कौन हैं. तो वह लोग कहने लगे कि हम पुलिस वाले हैं.
इसके बाद ऑल्टो में सवार 3 लोग बाहर निकले. जिसमें एक व्यक्ति बिना नेमप्लेट के वर्दी पहने हुए था और 2 लोग सादे कपड़ों में थे. इन लोगों ने बिना कुछ पूछे उनके फोन छीन लिए और बहस कर मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद वह लोग विपिन और धर्मेंद्र को चौकी फाउंड्री नगर ले गए. जहां पर फिर उनके साथ मारपीट कर एनकाउंटर की धमकी भी दी.