उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनर में ले जाए जा रहे थे 52 गोवंश, पुलिस ने कराया मुक्त - थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कंमतरी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कंमतरी के पास यमुना के पास बीहड़ में पुलिस ने पशु तस्करों पर कार्रवाई की है. पुलिस को देख तीन पशु तस्कर भाग गए. पुलिस ने मौके से एक कंटेनर को कब्जे में लेकर उसमें से 52 गोवंशों को मुक्त कराया है.

52 गोवंशों को मुक्त कराया.
52 गोवंशों को मुक्त कराया.

By

Published : Mar 4, 2021, 10:35 PM IST

आगरा : जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कंमतरी के पास यमुना के पास बीहड़ में पुलिस ने पशु तस्करों पर कार्रवाई की. पुलिस को देख तीन पशु तस्कर भाग गए. पुलिस ने एक कंटेनर को कब्जे में लेकर उसमें से 52 गोवंशों को मुक्त कराया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हत्यारोपी घायल

मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

थाना जैतपुर क्षेत्र में बुधवार रात थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह पुलिसकर्मियों के साथ वाहन की चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर से पशु तस्करों द्वारा पशुओं को कंटेनर में भरने की सूचना मिली. इस पर थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ कमतरी गांव के पास यमुना के बीहड़ में छापेमारी की. पुलिस को देख तीन पशु तस्कर यमुना के बीहड़ में कूदकर भाग गए. पुलिस ने मौके से एक कंटेनर को कब्जे में लेकर 52 गोवंश को मुक्त कराया है. इन्हें पशु तस्कर कंटेनर ट्रक में भरकर किसी शहर में तस्करी के लिए ले जाने की फिराक में थे. पुलिस ने वाहन स्वामी मोहम्मद सिताब पुत्र मोहम्मद इशरत निवासी बेगम बाजार बमरौली जिला प्रयागराज सहित तीन अन्य अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details