आगरा: जिले में मासूम की हत्या करने वाले बदमाशों से शनिवार सुबह पुलिस की हो गई. जिसमें 1 बदमाश के पैर में गोली लगी है, वहीं दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा. सूचना पर एसएसपी आगरा मौके पर पहुंच गए और घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आगरा: मासूम की हत्या में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार - आगरा में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मासूम की हत्या करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ को दौरान धर दबोचा है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा एत्मादपुर के थाना क्षेत्र एत्मादपुर के गांव धौर्रा निवासी रघुनाथ सिंह यादव का 9 वर्षीय इकलौता पुत्र उपदेश उर्फ भुल्ला घर के पास स्थित दुकान से सामान खरीदने गया था. जब उपदेश काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं आया तो परिजनों ने चिंता जताई और खोजबीन शुरू की . एत्मादपुर थाने में परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में संदिग्ध की भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर सलीम खान को एसएसपी आगरा ने तत्काल लाइन हाजिर कर दिया था. मामला तनावपूर्ण देखते हुए गांव में पीएसी फोर्स तैनात कर दी गई.
इसके बाद एसएसपी आगरा बबलू कुमार के नेतृत्व में 6 टीमें गठित की गईं. एत्मादपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह अपाचे सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश वाहिद के पैर में गोली लगी है, एक अन्य अरमान भागने में सफल रहा, जिसके लिए टीमें लगा दी गई है. सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए. इन दोनों अपराधियों ने थाना एत्मादपुर के धौर्रा गांव में 9 वर्षीय बच्चा को गायब कर हत्या कर दी थी. 9 वर्षीय बच्चे की किडनैपिंग और हत्या की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण कर लिया.