उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में तस्करों संग पुलिस की मुठभेड़, गोली से दो बदमाश जख्मी, दो करोड़ के गांजा सहित 10 गिरफ्तार - क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग प्रभारी

आगरा में पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ के बाद 10 गांजा तस्करों को गिरफ्तार (10 ganja smugglers arrested) कर लिया. वहीं, इनमें से दो के पैर में गोली लग गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आगरा में तस्करों संग पुलिस की मुठभेड़
आगरा में तस्करों संग पुलिस की मुठभेड़

By

Published : Jan 8, 2022, 10:18 AM IST

आगरा:आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में आगरा पुलिस टीम की गांजा तस्करों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से जख्मी दो तस्करों समेत दस को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तस्करों से भारी मात्रा में करोड़ों रुपये के गांजा बरामद हुए हैं. मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर हुई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है. आगरा पुलिस ने बताया है कि मुखबिर से आगरा पुलिस को सूचना मिली थी कि रात में ग्वालियर हाइवे से भारी मात्रा में मादक पदार्थों से भरे वाहन निकलने वाले हैं. मुखबिर की सूचना पर आगरा पुलिस सक्रिय हो गई और सूचना को गोपनीय रख कर टीम गठित की गई.

गठित टीम में क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग प्रभारी, सर्विलांस टीम और स्वाट टीम प्रभारी ने सैंया थाने से पुलिस बल को लेकर दो टीमें बनाई, जिन्हें सैंया चौराहे पर चेकिंग के लिए लगा दिया गया. वहीं, रात में करीब तीन बजे ग्वालियर हाईवे स्थित कटी पुल के नीचे तस्करी कर लाए गए गांजे को तस्कर ट्रकों से कार में पलटी कर रहे थे. पुलिस टीमों ने उनकी घेराबंदी करके उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए तस्करों को दबोच लिया.

आगरा में तस्करों संग पुलिस की मुठभेड़

इसे भी पढ़ें - भारत में तीसरी लहर के पीक के दौरान पांच लाख मामले आ सकते हैं: एक्सपर्ट

पुलिस की गोली से दो तस्कर हुए जख्मी

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से तस्कर संजय अग्रवाल और वीरेंद्र उर्फ देवेंद्र के पैर में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए. कार्रवाई में पुलिस ने दो घायलों समेत दस तस्करों को घेर कर दबोच लिया. तस्करों से पुलिस ने करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए हैं. बताया गया कि घटनास्थल से मुठभेड़ में पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 8 क्विंटल 160 ग्राम गांजा, दो ट्रक, एक सेलेरियो कार, दो तमंचे, भरे और खाली खोका कारतूस बरामद हुए हैं. बरामद गांजे की कीमत करीब 2 करोड़ बताई जा रही है.

मुठभेड़ में दबोचे गए गांजा तस्कर

संजय अग्रवाल पुत्र बद्री प्रसाद निवासी सेक्टर 6 आवास विकास थाना जगदीशपुरा आगरा, वीरेंद्र उर्फ देवेंद्र पुत्र मक्खन लाल निवासी उस्मानपुर थाना खंदौली आगरा, बबलू पुत्र मक्खन लाल निवासी उस्मानपुर थाना खंदौली आगरा, रविंदर सिंह पुत्र किशोरीलाल निवासी विक्रमपुर जिला इटावा, विवेक उर्फ गब्बर पुत्र मुरारी सिंह निवासी गढी रामबक्स थाना बरहन आगरा, कन्हैया सिकरवार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी हसनपुर थाना खंदौली आगरा, मोहित पुत्र मुनेश पाल निवासी हसनपुर थाना खंदौली आगरा, वीरू पुत्र सुरेश निवासी मांगना सराय थाना बलदेव मथुरा, देशराज पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी नगला वीरभान थाना जगनेर आगरा, शिवम यादव पुत्र रूपकिशोर निवासी नगला रामबल थाना एत्माद्दौला आगरा हैं.

आगरा में तस्करों संग पुलिस की मुठभेड़

6 माह पहले जगनेर क्षेत्र से भी भारी मात्रा में पकड़ा था गांजा

12 जुलाई, 2021 की रात्रि को भी एसटीएफ और आगरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में करीब 800 किलोग्राम गांजे समेत दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई थी. गांजा तस्कर बाहर के राज्यों से गांजा की तस्करी करके कई राज्यों की पुलिस को चकमा देकर राजस्थान के सीमावर्ती मार्गों से यूपी के अंदर घुसने का प्रयास करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details