उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारी को गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार - बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

यूपी के आगरा में 8 दिन पहले साइकिल सवार कर्मचारी को गोली मारने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मुठभेड़.
मुठभेड़.

By

Published : Feb 20, 2021, 10:51 AM IST

आगरा:जिले के छत्ता क्षेत्र में 8 दिन पहले नौकरी से वापस लौट रहे साइकिल सवार कर्मचारी को गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस की शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई. जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, बदमाश का एक साथ मौके से बाइक छोड़कर फरार हो गया. पकड़ा गया बदमाश इरादत नगर में हुई बैंक लूट में भी शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

कर्मचारी को मारी थी गोली
8 दिन पहले कमला नगर निवासी रामचंद्र कुकरेजा छत्ता क्षेत्र में स्तिथ रामा ट्रेडर्स से नौकरी करके वापस लौट रहे थे. उस दौरान काल महल के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

राजस्थान के गैंग ने मारी थी गोली
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर लगी गई है. राजस्थान की मुकेश ठाकुर गैंग ने ही कर्मचारी रामचंद्र को गोली मारी थी और इसमें मलपुरा के धनौली का रहने वाला हरिओम बघेल भी शामिल था.

वाटर वर्क्स के पास हुई मुठभेड़
एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि रामचंद्र को गोली मारने वाले बदमाश जीवनी मंडी स्तिथ वाटरवर्क्स के पास से जा रहे हैं. जिसके बाद टीम के साथ उनकी घेराबंदी की गई. जिसमें एक बदमाश पकड़ा गया. जवाबी फायरिंग में बदमाश हरिओम के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर मौके पर गिर पड़ा. जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

व्यापारी की ली थी सुपारी
एसपी सिटी ने बताया कि मौके से बदमाशों की एक बाइक, तमंचा और बैग बरामद हुआ है. हरिओम के साथ में मौजूद उसका साथी सोनू मौके से फरार होने में सफल रहा. इन बदमाशों ने व्यापारी की हत्या के लिए 8 लाख रुपये सुपारी ली थी, लेकिन धोखे में उन्होंने व्यापारी के कर्मचारी को गोली मार दी. घटना के बाद ये बदमाश इरादत नगर के डुंडीपुरा खेड़िया स्थित केनरा बैंक की लूट में भी शामिल हुए थे. दोनों घटनाएं राजस्थान के मुकेश ठाकुर गैंग ने की थी. घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों के जानकारी कर उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.


इसे भी पढे़ं-अब एक ही मजिस्ट्रेट के यहां नहीं होना होगा पेश, DM ने की यह नई व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details