उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में खनन माफिया से पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार - police encounter with mining mafia

यूपी के आगरा में राजस्थान से अवैध बालू खनन का खेल अभी रुक नहीं रहा है. पुलिस की जगनेर क्षेत्र के सरैंधी गांव में खनन माफिया से मुठभेड़ हो गई. आमने-सामने की फायरिंग में खनन माफिया के दो गुर्गों के पैर में गोली लग गई. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक अन्य युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से तीन ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए गए हैं.

खनन माफिया से पुलिस की मुठभेड़.
खनन माफिया से पुलिस की मुठभेड़.

By

Published : Feb 4, 2021, 1:19 PM IST

आगरा:राजस्थान की तरफ से आ रहे दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस की खनन माफियाओं के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें दोनों तरफ से चली फायरिंग में 2 खनन माफिया घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने 3 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ बड़ी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए. वहीं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आगरा पुलिस को पुलिस सूचना मिली थी कि राजस्थान के धौलपुर की ओर से दर्जन ट्रैक्टर-ट्रालियां एनएच 123 पर होकर जगनेर थाना क्षेत्र से गुजरेंगी. जिस पर सीओ खेरागढ़ के नेतृत्व में सर्किल के कई थानों के पुलिस फोर्स और आगरा खनन विभाग की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया और रात के ढाई बजे धौलपुर की ओर से ट्रक आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान खनन माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. जहां गोली लगने से 2 खनन माफिया घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 माफियाओं को गिरफ्तार किया. पुलिस को माफियाओं के पास से बड़ी मात्रा में तमंचे, अवैध असलहे और 3 ट्रैक्टर-ट्रालियां बरामद हुई है. घायल माफियाओं को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और पकड़े गए माफिया से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढे़ं-जमीनों पर कब्जा कर रहे भाजपा के सांसद: अनुराग भदौरिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details