उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटीएम उखाड़कर फरार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार - टाटा इंडिकैश एटीएम लूट केस

आगरा में पुलिस और कार सवार बदमाशों की गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले मेव गिरोह के बदमाशों को दबोचा. एटीएम की रकम में से 5.26 लाख रुपये हुए बरामद. बदमाशों की निशानदेही पर बरामद होगी एटीएम मशीन.

बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

By

Published : Dec 31, 2021, 10:27 AM IST

आगराःउत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस और कार सवार बदमाशों की गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई. वारदात के इरादे से बदमाश ताजगंज थाना क्षेत्र में पहुंचे थे. पुलिस ने जब बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने बचाव में फायरिंग की. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घायल बदमाश और उसके दो अन्य साथियों को दबोच लिया. यह बदमाश बीते दिनों ताजगंज थाना क्षेत्र की तोरा पुलिस चौकी के पास से एटीएम को उखाड़कर गाड़ी में ले गए थे.

ताजगंज थाना क्षेत्र में मेट्रो चौराहा तोरा रोड पर पुलिस चेकिंग में एकता चौकी की तरफ से आ रही कार को रुकवाने का पुलिस टीम ने प्रयास किया. इस पर गाड़ी में सवार बदमाशों ने कार रोकी और गाड़ी से उतरकर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस टीम ने बचाव में फायरिंग की. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई है. पुलिस टीम ने घेराबंदी करके घायल बदमाश और उसके दो साथियों को दबोच लिया है. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर गैंगरेप और हत्या मामला : पीड़ित परिजनों से मिलीं निर्भया कांड की वकील सीमा कुशवाहा


एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि यह मेव गिरोह है. जो हरियाणा के नूंह से लूटपाट, डकैती और अन्य वारदात के लिए आगरा और आसपास के जिलों में आता है. यह मेव गिरोह के सदस्य ही आगरा से एटीएम उखाड़ कर ले गए थे. सीओ सदर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे ताजगंज थाना पुलिस एसओजी और सीआईडब्ल्यू टीम को सूचना मिली थी कि कार सवार अपराधी तोरा चौकी की तरफ निकले हैं, जो एटीएम उखाड़ने वाला गिरोह हो सकता है. इस पर पुलिस टीमें बदमाशों की घेराबंदी में लग गईं और शहर में नाकेबंदी की गई. पुलिस को बदमाशों की कार से 5.26 लाख रुपये, तीन तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीओ सदर ने बताया कि पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम राहुल निवासी भादस नूंह हरियाणा बताया है. उसके गिरफ्तार साथियों में सद्दाम निवासी नलहड़ (नूंह, हरियाणा) और नासिर निवासी कोलगाम, फ़िरोज़पुर (झिरका, हरियाणा) हैं. मौके से फरार बदमाशों के नाम अतहर उर्फ अत्तो निवासी नलहड़ (नूंह, हरियाणा) और मुरली उर्फ जमील निवासी कोलगाम (नूंह, हरियाणा) है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों के पास से तीन तमंचा, आधा दर्जन कारतूस, एक कार और 5.20 लाख रुपये बरामद हुए हैं.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार मेव गिरोह के बदमाशों ने गत 23 दिसंबर 2021 की देर रात टाटा इंडिकैश एटीएम को उखाड़कर ले जाना कबूला है. बदमाशों ने बताया कि बरामद कार से ही एटीएम ले गए थे. एटीएम काटकर उसमें से रुपये निकाल लिए और उसे फेंक दिया था. उसी एटीएम की रकम में से 5.26 लाख रुपये बरामद हुए हैं. बदमाशों की निशानदेही पर एटीएम मशीन बरामद की जाएगी. उनसे अन्य वारदात के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details