आगरा: एत्मादपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इस दौरान बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी के रुपये और आभूषण बरामद हुए हैं. हत्या और चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे इन बदमाशों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोंनों के पैर में लगी गोली - आगरा लेटेस्ट न्यूज
09:13 April 10
आगरा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि एत्मादपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में हत्या व चोरी में वांछित दो शातिर बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए. दोनों के पैर में गोली लगने से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी के रुपये व आभूषण बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाशों में बुढ़िया के ताल निवासी नीरज कुमार उर्फ राणा और राजेंद्र उर्फ गेंठा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-सपा विधायक अभय सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में 2 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने बीती 26 मार्च को चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद 6 अप्रैल को एक चौकीदार की हत्या कर दी थी. इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में थी और दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. आज रविवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. टीम में एसएचओ एत्मादपुर अरुण बालियान, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित सहित कई पुलिसकर्मी शमिल थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप