आगरा:जिले में बुधवार एसपी सिटी की क्राइम ब्रांच को टीईटी परीक्षा में दूसरों की जगह परीक्षा देने आए मुन्ना भाइयों के बारे में सूचना मिली. सूचना पर क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल और साइबर सेल ने पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया.
जानें पूरी घटना
- घटना थाना रकाबगंज के अंतर्गत खालसा इंटर कॉलेज की है.
- बुधवार को आगरा एसपी सिटी की क्राइम ब्रांच को टीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के शामिल होने की सूचना मिली थी.
- टीम इस पर काम कर रही थी कि तभी उन्हें खालसा इंटर कालेज में प्रधानाचार्य द्वारा कुछ युवकों के संदिग्ध लगने की सूचना मिली.
- टीम ने वहां जाकर तीन सॉल्वरों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर दो मास्टरमाइंड और दो लाइजनर को गिरफ्तार किया है.
- पकड़े गए आरोपियों के नाम कोमल सिंह, रामहरि, अनिल कुमार, नीरज शर्मा, राम अवतार, सत्य भान और रवि रंजन बताए जा रहे हैं.
- इनमें से कोमल सिंह पूरे गिरोह का सरदार है.