उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: टीईटी परीक्षा में पुलिस ने पकड़े 7 मुन्ना भाई, डेढ़ लाख में उठाते थे ठेका

आगरा में यूपी टीईटी परीक्षा में दूसरों की जगह परीक्षा देने आए मुन्ना भाइयों के पूरे गैंग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 50 हजार नगद, प्रवेश पत्र और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं.

etv bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 9, 2020, 5:07 AM IST

आगरा:जिले में बुधवार एसपी सिटी की क्राइम ब्रांच को टीईटी परीक्षा में दूसरों की जगह परीक्षा देने आए मुन्ना भाइयों के बारे में सूचना मिली. सूचना पर क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल और साइबर सेल ने पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी ने दी जानकारी.

जानें पूरी घटना

  • घटना थाना रकाबगंज के अंतर्गत खालसा इंटर कॉलेज की है.
  • बुधवार को आगरा एसपी सिटी की क्राइम ब्रांच को टीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के शामिल होने की सूचना मिली थी.
  • टीम इस पर काम कर रही थी कि तभी उन्हें खालसा इंटर कालेज में प्रधानाचार्य द्वारा कुछ युवकों के संदिग्ध लगने की सूचना मिली.
  • टीम ने वहां जाकर तीन सॉल्वरों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर दो मास्टरमाइंड और दो लाइजनर को गिरफ्तार किया है.
  • पकड़े गए आरोपियों के नाम कोमल सिंह, रामहरि, अनिल कुमार, नीरज शर्मा, राम अवतार, सत्य भान और रवि रंजन बताए जा रहे हैं.
  • इनमें से कोमल सिंह पूरे गिरोह का सरदार है.

आरोपी एक से डेढ़ लाख में सौदा करते थे. इनके पास से 3 फर्जी एडमिट कार्ड, तीन फर्जी आधार कार्ड, 7 मोबाइल, परीक्षा के अन्य दस्तावेज और 50 हजार की नकदी प्राप्त हुई है. इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: STF ने किया TET परीक्षा में सेंध लगाने वाले हाईटेक गैंग का पर्दाफाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details