आगरा: कस्बा शमसाबाद में दलित युवती की 2 दिन पूर्व गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
कस्बा शमसाबाद में दलित युवती पूनम, उम्र 19 साल की हत्या की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने मामले का खुलासा किया. पुलिस ने कस्बा शमसाबाद निवासी अर्जुन तथा उसकी प्रेमिका अंजली निवासी बड़ा गांव को हिरासत में लिया. पूछताछ की तो पता चला कि मृतक पूनम, अंजली की दोस्ती थी. अंजली जिस युवक से प्यार करती थी, उसी से पूनम प्यार करने लगी थी. यह बात अंजली को नागवार गुजरी. दोनों ने अंजली को रविवार देर शाम करीब सात बजे शमसाबाद बुलाया. बातचीत करते हुए तीनों एसएस डिग्री कॉलेज के पीछे पहुंचे. वहां पर अर्जुन और अंजली ने पूनम की हत्या कर दी. उसके बाद शव को बगल वाले गेहूं के खेत में फेंक दिया. हत्या करने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए.
हत्या के बाद लाश जलाना चाहती थी प्रेमिका
पुलिस ने बताया कि जब दोनों ने युवती की हत्या कर दी, तो प्रेमिका युवती को जलवाना चाहती थी. लेकिन प्रेमी ने यह कह कर जलाने से इंकार कर दिया कि आग की लपट देख कर लोगों को पता चल जाएगा.
हत्यारों को रात भर नहीं आई नींद
हत्या करने के बाद प्रेमी-प्रेमिका रात में अपने-अपने घर चले गए. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि रात भर नींद नहीं आई थी. बार-बार दिमाग में पूरा घटनाक्रम चल रहा था. सुबह होने का इंतजार था और घटनाक्रम के बाद सुबह की स्थिति पर पूरी नजर थी.
हत्यारोपी प्रेमी सुबह गया था युवती का शव देखने
हत्यारोपी युवक पूनम की हत्या करने के बाद सुबह तड़के 6 बजे फिर से घटनास्थल पर पहुंचकर यह देखने गया कि युवती की मौत हो चुकी है कि नहीं. जब पास जाकर देखा तो युवती की मौत हो चुकी थी. इसी दौरान एक युवक कुछ ही दूरी से गुजर रहा था, तो हत्यारोपित वहां से भाग खड़ा हुआ था.
षड्यंत्र के बाद निश्चित कर दी थी हत्या की तारीख
युवती की हत्या करने का षड्यंत्र घटना से दो दिन पहले ही मुकर्रर हो गया था. प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर युवती की हत्या की पूरी प्लानिंग दो दिन पहले ही कर ली थी. प्लानिंग के तहत ही युवती को फोन करके शमसाबाद बुलाया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
कॉल डिटेल से मिले थे सुराग