आगरा: ताजनगरी आगरा में बीते दिनों छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की वारदात का पुलिस ने कुछ ही घंटे में खुलासा करने वाली है. हालांकि पूरे प्रकरण में अभी तक पुलिस जांच की बात ही कह रही है. वहीं एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार, अभी कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
शराब पिलाकर किया था छात्रा के साथ दुष्कर्म
बीते दिनों थाना सिकन्दरा की रहने वाली एक छात्रा को सामूहिक दुष्कर्म के बाद निजी अस्पताल लाया गया था, जहांं अस्पताल ने पीड़िता को भर्ती करने से इनकार कर दिया था. वहीं पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूचना के बाद आईजी और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल की थी.