उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: परिचित निकला सर्राफा दंपति का हत्यारा, 5 करोड़ के  जेवरात और नगदी बरामद - bullion murder

उत्तर प्रदेश के आगरा में कुछ दिनों पहले एक सर्राफा दंपति की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से करीब 5 करोड़ से ज्यादा का माल बरामद किया गया है.

etv bharat
पुलिस ने किया मामले का खुलासा.

By

Published : Feb 1, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 7:13 PM IST

आगरा:पुलिस ने शमशाबाद में सर्राफा व्यवसाई और उनकी पत्नी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया. एडीजी अजय आनंद और आईजी ए सतीश ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 5 करोड़ का माल बरामद किया है. इसमें करीब 11 किलोग्राम सोना, 24.70 किलोग्राम चांदी और करीब 13.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं. इसके बाद हत्यारे पहले फतेहपुरसीकरी, हिंडौन (राजस्थान) और फिर कोटा भाग गए.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा.

दंपति की हत्या के बाद लूट
27 जनवरी की रात शमशाबाद में सर्राफा कारोबारी और सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष मुकलेश गुप्ता (62) और उनकी पत्नी लता गुप्ता (60) की हत्या कर दी गई थी. 28 जनवरी की सुबह इस घटना की जानकारी हुई. हत्यारे कई किलोग्राम सोना और नकदी लूट ले गए थे. मुकलेश गुप्ता की तीन पुत्रियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है.

परचून का दुकानदार निकला मास्टर माइंड
एडीजी अजय आंनद ने बताया कि मुकलेश गुप्ता का परिचित कपिल गुप्ता कस्बे में ही इरादतनगर रोड पर परचून की दुकान चलाता है. कपिल पर 10 लाख रुपए से ज्यादा का कर्ज हो गया था. दूसरा साथी ओम बाबू राठौर भी कर्ज में डूबा हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे को मुकलेश की संपत्ति के बारे में बताया और लूट की योजना बना डाली. ये दोनों 22 जनवरी को उनकी दुकान पर पहुंचे और वहां से उधार में एक अंगूठी खरीदी. इसका पैसा देने के बहाने ये लोग 26 जनवरी की शाम को मुकलेश के घर पहुंचे लेकिन दंपति ने दरवाजा नहीं खोला. इसके अगले दिन यानि 27 जनवरी को कपिल ने मुकलेश के फोन किया कि हम लोग शाम को घर पर अंगूठी के रुपये देने आएंगे, आप घर पर बता दीजिएगा.

इसे भी पढ़ें-Budget 2020: मथुरा में बोले किसान, हम बजट से खुश

कपिल और ओम बाबू 27 जनवरी को करीब 7 बजे मुकलेश के घर पहुंचे. पत्नी लता ने दरवाजा खोला. घर में घुसकर कपिल और ओम बाबू ने लता की गला दबाकर हत्या कर दी. कपिल ने सूजे से भी लता के गले में प्रहार किए. इसके बाद दोनों ने अलमारी में रखा सोना और नकदी लूट लिया. उस समय मुकलेश अपने भांजे को छोड़ने गए हुए थे. वह रात करीब 8 बजे लौटे. कपिल और ओम बाबू ने घटना का कोई भी सुराग न छोड़ने की वजह से उन्हें भी जान से मार दिया. दोनों सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए. मर्डर और लूट के बाद यह लोग लूटे गए सोने को ठिकाने लगाने की फिराक में थे.

5 करोड़ का माल लूटा
मृतक सर्राफ मुकलेश गुप्ता और उनकी पत्नी लता गुप्ता के अलावा घर पर कोई और नहीं रहता था, इसलिए अब लूटे गए सोने और नकदी के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं मिल रही है. पकड़े गए आरोपियों से सोना और नकदी बरामद की गई है. उसकी कीमत करीब 5 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है. ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने वाली टीम को एडीजी ने 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की.

Last Updated : Feb 1, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details