आगरा:जिले की क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और थाना शमशाबाद पुलिस ने मिलकर शातिर भगवान गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए ये सभी शातिर तीन राज्यों में आतंक मचाए हुए थे. इतना ही नहीं ये सभी 36 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से नकदी, सोना, चांदी समेत 50 लाख से अधिक का सामान बरामद हुआ है.
29 दिसंबर 2019 की रात को शमशाबाद थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान में शटर काटकर आभूषणों की चोरी हुई थी. इसके अलावा आगरा में भी कई जगह लगातार इस तरह की वारदातें सामने आ रही थीं. इसको लेकर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.