उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पत्नी के आशिक को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारा - sp city botre rohan prasad

यूपी के आगरा में थाना सिकन्दरा पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार अवैध संबंध के चलते हत्या की गई थी.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 13, 2020, 6:15 AM IST

आगरा:जिले की थाना सिकन्दरा पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार आरोपी की पत्नी से अवैध संबंधों के चलते उसने घटना को अंजाम दिया था. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.

थाना सिकन्दरा अंतर्गत नवल सिंह ने बीती 30 जुलाई को अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. परिजनों ने पनवारी गांव के ही सोहनवीर पर शक जताया था. पुलिस ने सर्विलांस और अन्य माध्यमों से जांच की तो मामला पुलिस की पकड़ में आने लगा. पुलिस ने सोहनवीर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली. सोहनवीर ने बताया कि उसने शिशुपाल से पैसे उधार लिए थे. पैसों के चक्कर में शिशुपाल घर आता-जाता था.

शिशुपाल ने उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों के बीच अवैध संबंध की जानकारी मिलने पर उसने बीते 21 जुलाई को शिशुपाल को अंसल केपीआई के पास निर्माणाधीन इमारत के पास बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में कीड़े मारने वाली दवा पिलाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को सीवर लाइन में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार गुमशुदा शिशुपाल की हत्या गांव के ही सोहनवीर ने अवैध संबंधों के चलते की थी. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details