आगरा: बीती 30 अक्टूबर को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल फतेहपुर सीकरी स्थित, शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के पीछे एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पूर्व प्रेमिका और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार. पुलिस ने किया मामले का खुलासाफतेहपुर सीकरी में 30 अक्टूबर को एक व्यक्ति का चेहरा कुचला हुआ शव बरामद हुआ था. पुलिस को मृतक के पास से केवल ट्रेन का जनरल टिकट मिला था. पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर, टिकट के आधार पर ही मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतक की पूर्व प्रेमिका और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस कारण की गई थी हत्याएसएसपी बबलू कुमार के अनुसार 30 अक्टूबर को फतेहपुर सीकरी में मिली अज्ञात व्यक्ति की चेहरा कुचली हुई लाश मिली थी. पुलिस ने टिकट के आधार पर भटिंडा जाकर पड़ताल की और वहां अखबारों में जानकारी देने के बाद मृतक की शिनाख्त बंटी उर्फ अफजल निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई. पुलिस को मृतक के परिजनों से जानकारी मिली कि मृतक सात साल पूर्व राजरानी पत्नी नत्थू राम को मुक्तसर से भगा कर आगरा लाया था और यहां छह माह साथ रहने के बाद वापस मुक्तसर जाकर दूसरी शादी कर के उसे भूल गया.पति को छोड़कर आई राजरानी नाम की युवती यहीं आगरा के आजमपाड़ा शाहगंज क्षेत्र में रहती थी. इस दौरान उसने अपना प्रतिशोध लेने के लिए इकबाल, कासिम, इसरार और सलमान को साथ लिया और बहाने से उसने बंटी को फतेहपुर सीकरी घुमाने का प्रलोभन देकर उसे आगरा बुला लिया. यहां फतेहपुर सीकरी घुमाने के बाद उन्होंने उसे शराब पिलाई और फिर पहले ब्लेड से उसकी गर्दन रेत दी. इसके बाद पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा कूंचल दिया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है.