उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, 1300 गाड़ियों की चेकिंग के बाद हत्यारा गिरफ्तार - व्यापारी के हत्या का खुलासा

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है. आईजी आगरा ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

Etv Bharat
हत्या का खुलासा.

By

Published : Dec 9, 2019, 7:15 PM IST

आगरा:बीती 7 दिसंबर की रात थाना हरीपर्वत के अंतर्गत वाटर वर्क्स चौराहे पर हुई व्यापारी राहुल अग्रवाल की हत्या का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस ने 1300 गाड़ियों की जांच की और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आईजी आगरा ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

जानकारी देते एसएसपी बबलू कुमार.

1300 में से 300 बलेनो कार
बता दें कि 7 दिसंबर की देर रात वाटर वर्क्स चौराहे पर साड़ी व्यापारी राहुल अग्रवाल को अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. शहर के व्यस्ततम चौराहे पर हुई घटना के बाद पुलिस मामले का खुलासा करने में जुटी थी. पुलिस को चश्मदीदों से जानकारी हुई कि नीली बलेनो कारसवारों ने व्यापारी को गोली मारी थी. पुलिस ने आस-पास के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले और आरटीओ से नीली रंग के बलेनो की जानकारी ली तो पुलिस को बलेनो टॉप मॉडल गाड़ी होने की बात पता चली. तस्दीक के बाद पता चला कि1300 में से 300 बलेनो नीले रंग की थी और टॉप मॉडल कार की संख्या 38 थी. इसके बाद जब बलेनो कार के बारे में पता किया गया तो दो गाड़ियां कमला नगर क्षेत्र की निकलीं.

सर्विलांस की मदद से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस गाड़ी मालिकों के पास गई तो एक तो गाड़ी मालिक मिल गया, लेकिन दूसरा गाड़ी मालिक राजीव अग्रवाल घर से नदारद मिला. इस बीच पुलिस ने राजीव के चचेरे भाई से बात की तो उसने पूरी घटना की जानकारी दे दी. पुलिस ने हत्या के मामले में राजीव के चचेरे भाई को गवाह बनाया है. पुलिस को जानकारी हुई कि आरोपी शहर से बाहर जा रहा है तो सर्विलांस की मदद से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी राजीव के पास से बलेनो कार, लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि हत्यारोपी राजीव ने रास्ते में गाड़ी के विवाद के दौरान व्यापारी को गोली मार दी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजीव खुद भी व्यापारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details