आगरा:बीती 7 दिसंबर की रात थाना हरीपर्वत के अंतर्गत वाटर वर्क्स चौराहे पर हुई व्यापारी राहुल अग्रवाल की हत्या का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस ने 1300 गाड़ियों की जांच की और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आईजी आगरा ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
1300 में से 300 बलेनो कार
बता दें कि 7 दिसंबर की देर रात वाटर वर्क्स चौराहे पर साड़ी व्यापारी राहुल अग्रवाल को अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. शहर के व्यस्ततम चौराहे पर हुई घटना के बाद पुलिस मामले का खुलासा करने में जुटी थी. पुलिस को चश्मदीदों से जानकारी हुई कि नीली बलेनो कारसवारों ने व्यापारी को गोली मारी थी. पुलिस ने आस-पास के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले और आरटीओ से नीली रंग के बलेनो की जानकारी ली तो पुलिस को बलेनो टॉप मॉडल गाड़ी होने की बात पता चली. तस्दीक के बाद पता चला कि1300 में से 300 बलेनो नीले रंग की थी और टॉप मॉडल कार की संख्या 38 थी. इसके बाद जब बलेनो कार के बारे में पता किया गया तो दो गाड़ियां कमला नगर क्षेत्र की निकलीं.