उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः लापता वकील की अपहरण के बाद हत्या, सास हिरासत में - agra news

आगरा में बीते दिनों लापता अधिवक्ता कपिल पंवार उर्फ यश का शव पुलिस ने इटावा की एक नहर से बरामद की थी. शुक्रवार को अधिवक्ता के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना के जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने अधिवक्ता की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वह अधिवक्ता के साथ ही रहती थी.

अधिवक्ता कपिल पंवार.
अधिवक्ता कपिल पंवार.

By

Published : Oct 30, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Oct 30, 2020, 11:38 AM IST

आगरा:ताजनगरी के अधिवक्ता कपिल पंवार उर्फ यश की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की सास को हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि, जीवनी मंडी के आस्था सिटी कंपाउंड से लापता अधिवक्ता कपिल पंवार मां ने 27 अक्टूबर को छाता थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान 27 अक्टूबर को ही अधिवक्ता का शव इटावा की एक नहर में मिला था. इटावा पुलिस के भेजे गए फोटो के आधार पर अधिवक्ता कपिल पंवार की गुरुवार को शिनाख्त हुई. अधिवक्ता कपिल पंवार का उनसे ससुराल वालों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने छानबीन के बाद अधिवक्ता की हत्या के संदेह में उसकी सास को हिरासत में लिया है, वह अधिवक्ता के साथ ही रहती थी.

जीवनी मंडी के जाटनी का बाग के रहने वाले अधिवक्ता कपिल पंवार 26 अक्टूबर को आस्था सिटी कंपाउंड में अपना प्लॉट देखने गए थे. इसके वो बाद लापता हो गए थे. उनकी कार भी नहीं मिल रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर पोस्टर छपवाए, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला.

ऐसे हुई शिनाख्त
पुलिस के मुताबिक 27 अक्टूबर को नहर में एक लाश मिली थी. जिसकी पहचान अधिवक्ता कपिल पंवार के रूप में हुई है. इसके बाद आगरा से पुलिस की एक टीम इटावा गई है. इटावा में शुक्रवार को अधिवक्ता के शव का पोस्टमार्टम होगा.

पत्नी थी पुलिस निरीक्षक
अधिवक्ता कपिल पंवार उर्फ यश की पत्नी ममता पंवार पुलिस निरीक्षक थी. ममता पंवार आगरा में भी तैनात रही, लेकिन साल 2019 में ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हो गई थी. पुलिस की मानें तो ममता पंवार के नाम पर जो संपत्ति थी, उसे अधिवक्ता कपिल पंवार अपने नाम कराना चाहते थे. जिसके लिए उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी थी. जिसे लेकर ससुराल वालों से उनका विवाद चल रहा था. कपिल पंवार और ममता पंवार की एक बेटी भी है.

अधिवक्ता कपिल पंवार की हत्या के बाद से जिले के वकीलों में आक्रोश है. अधिवक्ताओं ने जल्द से जल्द इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की मांग की है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details