आगरा:ताजनगरी के अधिवक्ता कपिल पंवार उर्फ यश की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की सास को हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि, जीवनी मंडी के आस्था सिटी कंपाउंड से लापता अधिवक्ता कपिल पंवार मां ने 27 अक्टूबर को छाता थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान 27 अक्टूबर को ही अधिवक्ता का शव इटावा की एक नहर में मिला था. इटावा पुलिस के भेजे गए फोटो के आधार पर अधिवक्ता कपिल पंवार की गुरुवार को शिनाख्त हुई. अधिवक्ता कपिल पंवार का उनसे ससुराल वालों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने छानबीन के बाद अधिवक्ता की हत्या के संदेह में उसकी सास को हिरासत में लिया है, वह अधिवक्ता के साथ ही रहती थी.
जीवनी मंडी के जाटनी का बाग के रहने वाले अधिवक्ता कपिल पंवार 26 अक्टूबर को आस्था सिटी कंपाउंड में अपना प्लॉट देखने गए थे. इसके वो बाद लापता हो गए थे. उनकी कार भी नहीं मिल रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर पोस्टर छपवाए, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला.