आगरा: जिले के सैंया थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे संख्या-3 पर स्थित सैंया टोल पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एमपी की एक रोडवेज बस से पुलिस ने एक संदिग्ध को दो बच्चों के साथ देखा. पुलिस ने उनसे पूछताछ की. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और मासूम बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
दो बच्चों के साथ संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा, अगवा करने का आरोप - kidnapping case
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सैंया पुलिस ने दो मासूम बच्चों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. आरोप है कि व्यक्ति दोनों बच्चों को अगवा कर ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार ताजगंज थाना क्षेत्र के मुगल पुलिया से शाम करीब साढ़े पांच बजे दीपू राठौर के मित्र लोकेंद्र ने उसके दो मासूम बच्चों (तीन वर्ष की खुशी और दो वर्ष के यश) को अगवा करके ले गया. इसकी जानकारी दीपू की पत्नी पूनम ने पुलिस को दी और उसका फोन नंबर भी दिया. बच्चों के अगवा होने की सूचना पर ताजगंज पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया.
सर्विलांस के माध्यम से पुलिस आरोपी का पीछा कर रही थी. आरोपी झांसी जा रही एमपी रोडवेज की बस में आगरा से सवार हो गया. ताजगंज पुलिस की सूचना पर सैंया पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. सैंया पुलिस ने आरोपी लोकेंद्र को बस की पिछली सीट से दोनों बच्चों के साथ पकड़ लिया. आरोपी लोकेन्द्र दीपू का मित्र है. दोनों ने शाम 5 बजे मुगल पुलिया के पास बैठकर शराब पी. दोनों बच्चे भी इस दौरान इनके साथ थे. शराब पीने के दौरान ही दीपू कहीं चला गया. इसके बाद लोकेंद्र दोनों बच्चों को लेकर वहां से चला गया.