आगरा:जिले में बुधवार रात दवा के कार्टन बॉक्स के अंदर मिले युवती के शव की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या प्रेम संबंधो के चलते बताई जा रही है.
प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की
युवती शहर के एक आंख के अस्पताल में काम करती थी. जहां उसकी दोस्ती अस्पताल के ही कंपाउडर अतुल से हुई. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. युवती ने प्रेमी से शादी करने की जिद की थी, लेकिन प्रेमी ने पहले से ही शादीशुदा होने के कारण शादी से इंकार कर दिया. वह युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था. इसलिए आरोपी ने गला दबाकर युवती की हत्या कर शव को कार्टन बॉक्स में पैक कर शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया.
सीसीटीवी से पता चला प्रेमी के बाइक का नंबर
पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही थी, जिसमें पुलिस को हत्यारोपी के बाइक का नंबर पता चला. जोकि आंख के अस्पताल में काम करने वाले कंपाउडर आनंद उर्फ अतुल की गाड़ी का निकला.
फिरोजाबाद से प्रेमी को किया गिरफ्तार
पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस को वहां से उसका मोबाइल नंबर मिला, जिसको सर्विलांस पर लगाया गया. मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर कंपाउडर की लोकेशन फिरोजाबाद में मिली. वहां पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका के परिजनों ने बताया कि आंख के अस्पताल में काम करने के दौरान बेटी की दोस्ती वहीं के कंपाउडर से हुई थी. उसने ही हत्या की है.
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार बुधवार को अज्ञात लाश मिली थी. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद उसके मित्र आनंद उर्फ अतुल को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.