आगरा : जिले के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के करकौली चंबल नदी घाट पर नदी में पानी कम होने से ऊंटों से अवैध बालू का खनन हो रहा था. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पुलिस और वन विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने 22 अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ वन्य जीव एवं खनन की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें- UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित
ये है पूरा मामला
बताते दें कि चंबल नदी का जलस्तर कम होने की वजह से मध्य प्रदेश की सीमा में ऊंटों से बालू का अवैध खनन शुरु हो गया. अवैध बालू लादकर खनन माफिया ऊंटों से मध्य प्रदेश की सीमा से चंबल नदी पारकर यूपी की सीमा में खपा रहे थे. खनन माफियाओं ने इस काम के लिए कई ऊटों को लगाया था. ऊंटों से हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर नेस्टिंग सीजन में घड़ियाल, मगरमच्छ और कछुओं के अंडे नष्ट होने का खतरा पैदा होने लगता है. चंबल में विशेष संरक्षित लुप्तप्राय घड़ियाल के अंडे एकांत स्थान चंबल की बालू में रखे होते हैं. इनके नष्ट होने का खतरा खनन से ज्यादा बढ़ जाता है.
खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई दो दिन पूर्व चंबल नदी क्षेत्र से ऊंटों से हो रहे अवैध खनन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पुलिस एवं वन विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो को लेकर थानाध्यक्ष मनसुख पुरा कैलाश चंद्र ने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. अवैध खनन करने वाले ऊंटों के मालिक 22 अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. इन पर वन्यजीव अधिनियम बालू चोरी की धारा 379, 27, 29, 50, 51 खनिज विकास अधिनियम 4, 21 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान 3, 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को सुबह पुलिस ने 12 खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. अन्य माफियाओं के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई ईटीवी भारत की खबर का असर
करकौली गांव के चंबल नदी घाट से दर्जनों ऊंटों से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ईटीवी भारत ने वायरल वीडियो को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद प्रशासन ने ये बड़ी कार्रवाई की है.