आगरा : जनपद के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह सिपाही सोनू चौधरी की खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. सिपाही के हत्यारों को पकड़ने के लिए आगरा पुलिस ने दो आईपीएस के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम समेत पांच अलग-अलग टीमें गठित कर यूपी, राजस्थान और एमपी के समीपवर्ती गांवों में आरोपियों को तलाश कर रही है.
आईजी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
सोमवार दोपहर को आईजी ए सतीश गणेश ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान एसपी पश्चिम रवि कुमार को आरोपियों की गिरफ्तारी तक कैंप करने के लिए निर्देश दिए. आईजी ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए देखा कि अवैध खनन किन रास्तों से होकर निकलता है. इसके अलावा ग्रामीणों से बात भी हुई. आईजी ने बताया कि अवैध खनन के वाहन कब और कहां से आते हैं, इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को होनी चाहिए. इस संबंध में एसएसपी को निर्देशित करके जांच कराई जाएगी, लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी भरतपुर संजीव और एसपी धौलपुर से फोन पर बात की. साथ ही एक विशेष टीम का गठन किया गया.
एसपी पश्चिम का ऑपरेशनल हेड क्वार्टर खेरागढ़ ही होगा, वही कैंप करेंगे. आईजी ने निर्देशित किया कि जिन रास्तों से अवैध खनन के वाहन आते हैं, उनको चिन्हित किया जाए इसके बाद उनका रूट मैप तैयार किया जाए. पुलिस की टीम एक साथ रास्तों पर कार्रवाई करेगी. वाहनों को किसी कीमत पर आने नहीं दिया जाएगा. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में एक टीम ने धौलपुर के गांव में डेरा डाल दिया है. राजस्थान की पुलिस की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है.