आगरा: जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र में विवाहिता की मौत के बाद बवाल हो गया था. इस मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
उधर, मृतक विवाहिता के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया है. इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं. इलाके में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है. एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है. कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि शाहगंज क्षेत्र के मोहल्ला चिल्ली पाड़ा में शुक्रवार शाम को 25 वर्षीय वर्षा की संदिग्ध हालात में मौत के बाद बवाल हो गया. वर्षा ने कार मैकेनिक फईम से एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. उसकी मौत की जानकारी पर भाई दुष्यंत और भाजयुमो पदाधिकारी पहुंच गए. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था.