आगरा : देश में हर दिन 3 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. कोरोना से मरने वाले मरीजों को स्वजनों का कंधा तक नसीब नहीं हो पा रहा है. ऐसा ही एक मामला ताजनगरी आगरा में भी देखने को मिला है. ताजगंज थाना क्षेत्र की जयपुरिया सनराइज कॉलोनी में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. इस बात की सूचना पड़ोसियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को दी. महिला काफी दिनों से बीमार थी. वह अकेली घर पर रहती थी. पति और बेटे लॉकडाउन में फसने के कारण आगरा नहीं पहुंच सके, जिसके बाद पुलिस ने महिला के अंतिम संस्कार का फर्ज निभाया.
पीपीई किट पहन कर शव को मोक्ष धाम पहुंचाया
ताजगंज थाना क्षेत्र की जयपुरिया सनराइज कॉलोनी में शारदा देवी काफी दिनों से खांसी-जुकाम और बुखार से ग्रसित थीं. फिलहाल वह घर में अकेली ही रह रही थीं. महिला के पति महेश मुम्बई में लॉकडाउन में फंसे हुए हैं, जबकि उनके दो बेटे विदेश में हैं. अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने के कारण वो भी अपनी मां के अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच सके. महिला की मौत की सूचना उनके पड़ोसियों ने पुलिस को 112 पर कॉल करके दी थी. सूचना पर तत्काल थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों की अनुपस्थिति के कारण पुलिस ने मानवता का फर्ज निभाते हुए महिला का अंतिम संस्कार कराया. पुलिस के जवानों ने पीपीई किट पहन कर महिला को मोक्ष धाम तक पहुंचाया, जहां उनका का अंतिम संस्कार हो सका.