आगराःजनपद की थाना सदर बाजार पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक और स्कूटर सहित अवैध हथियार भी बरामद कर लिया है. तीनों चोर आगरा के निवासी हैं, जो पूर्व में भी वाहन चोरी की को लेकर जेल जा चुके हैं.
आगरा में वाहन चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़े कर दिए थे. शातिर चोर क्षेत्र में दोपहिया वाहनों को पलक झपकते ही गायब कर देते थे. जिनकी तलाश में पुलिस लगातार चप्पा-चप्पा छान रही थी. इसी क्रम में आगरा थाना सदर बाजार पुलिस ने वाहन चोरी को घटनाओं में शामिल तीन शातिर चोरों को धर दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने किया कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन तो एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
आगरा पुलिस ने दबोचे तीन वाहन चोर, अवैध हथियार बरामद - agra vehicle thief gang
आगरा थाना सदर बाजार पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो कारतूस और 1 अवैध तमंचा बरामद कर लिया है. आरोपियों पर गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज.
वहीं आरोपियों के पास से पुलिस को दो कारतूस और 1 अवैध तमंचा बरामद हुआ है. तीनों शातिर चोर दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे और उन्हें ग्वालियर हाइवे स्थित नैनाना जाट में ले जाकर छिपा देते थे. पुलिस को चोरों के पास से 1 स्कूटर समेत 3 मोटरसाइकिल मिली है. वहीं एक वाहन का खुला इंजन भी प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.
थाना सदर प्रभारी धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर आगरा के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. यह पेशेवर वाहन चोर हैं. वहीं इन तीनों पर धोखाधड़ी, वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. इन्हें जेल भेजा जा रहा है. पूछताछ जारी है, ताकि इनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटायी जा सके. इन आगरा वाहन चोर गैंग में इरादत नगर का पवन, सदर बाजार के विष्णु और जगपाल को गिरफ्तार किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप