आगरा :उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र के सोरों कटरा से करीब 26 दिन से लापता युवती पुलिस को मिल गई है. एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने युवती और उसके साथी युवक को प्रयागराज से बरामद किया. युवक-युवती दोनों के अलग-अलग धर्म का होने के कारण मामले ने संवेदनशील था. युवती के गायब होने के बाद शाहगंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद के मामले ने भी तूल पकड़ लिया था.
ये था पूरा मामला
बीती 28 जनवरी को आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र से एक युवक बहला फुसलाकर युवती को ले गया था. युवती के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से गैर धर्म के युवक के खिलाफ युवती को अगवा कर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. युवती के गायब होने के बाद शाहगंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मुद्दा तूल पकड़ने लगा था. इसके बाद एसपी सिटी ने युवती को जल्द से जल्द सकुशल बरामद करने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया था.
यह भी पढ़ें :पत्नी ने प्रेमी और दोस्त संग की थी पति की हत्या
एसपी सिटी ने बनाई टीम
एसपी सीटी के नेतृत्व में युवती को बरामद करने के लिए कई टीमें बनाई गईं. सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने युवती की तलाश में दिल्ली, मुंबई और प्रयागराज में छापेमारी भी की गई. प्रयागराज से पुलिस की टीम युवक और युवती को आगरा लेकर आ गई. एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि युवक-युवती के दो अलग-अलग धर्म का होने के कारण मामला अति संवेदनशील था. इसलिए पुलिस के सामने युवती को सकुशल ढूंढकर लाना बड़ी चुनौती थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान प्रयागराज से युवती को बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें :यूपी के अगले सीएम होंगे अखिलेश यादवः रामगोविंद चौधरी
हिन्दूवादी संगठनों ने किया था प्रदर्शन
कसाई पाड़ा निवासी सलमान सोरों कटरा की रहने युवती को बहला-फुसला कर ले गया था. लव जिहाद का ये मामला आग की तरह फैल गया. हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं ने शाहगंज के रूई की मंडी चौराहे पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन और धरना भी दिया था. पुलिस के जल्द बरामदगी के आश्वाशन के बाद ही धरना खत्म हुआ था.
युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 366 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सलमान को लड़की के बयान के बाद जेल भेज दिया है. युवती के कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.