आगरा: ताजनगरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सदर थाने की पुलिस ने एक अभियान चलाया. इस अभियान के द्वारा पुलिस ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को पकड़कर मास्क पहनाया और फिर उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई.
पुलिस ने राह चलते लोगों को अचानक पकड़ा, जानें... पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने राह चलते लोगों को शनिवार को अचानक से पकड़ लिया और गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई. यहीं नहीं, पुलिस ने उनसे जुर्माना भी वसूला. जानिए, आखिर क्या है पूरा मामला...
आगरा पुलिस ने राह चलते लोगों को अचानक से पकड़ा.
सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि आए दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए राह चलते लोगों के चेहरे पर मास्क न होने पर उनको मास्क पहनाया गया और फिर पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने भेजा गया, जिससे कि लोगों को अपनी गलती का एहसास हो सके.
बता दें कि, पुलिस ने सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे 70 लोगों को थाने में बंद कर दिया. जब पकड़े गए लोगों को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उनसे जुर्माना वसूल करके छोड़ दिया गया.