उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस ने छापेमारी कर 70 पेटी अवैध शराब पकड़ा, कारोबारी गिरफ्तार - agra police

ताजनगरी आगरा में लॉकडाउन के बीच अवैध शराबों का कारोबार तेजी से चल रहा है. आज एत्मादपुर थाना पुलिस ने शराब के ठेके पर छापेमारी कर 70 पेटी अवैध शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.

agra news
जब्त की गई अवैध शराब की पेटियां

By

Published : May 11, 2020, 4:49 PM IST

आगरा: गांव मितावली में सोमवार को एत्मादपुर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके पर छापा मारा. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.


गांव मितावली में अवैध रूप से चल रहे थे ठेके पर छापे के दौरान पुलिस ने 29 पेटी देसी शराब के साथ तथा अलग-अलग ब्रांड की 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने शराब बिक्री कर रहे फिरोजाबाद थाना नारखी गांव नगला अमान निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 7190 रुपये नगदी बरामद हुए हैं.

एत्मादपुर एसआई अमर सिंह चंदेल ने बताया कि अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आज सुबह गांव मितावली में कार्रवाई की गई. करीब 70 पेटी अवैध शराब के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 7190 रुपए बरामद किए गए हैं. मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details