आगरा:शराब तस्कर नए-नए तरीके से अवैध शराब की तस्करी में लगे हैं. यूपी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने आगरा जयपुर हाईवे पर राजस्थान से आ रही अवैध शराब की एक कैंटर को पकड़ा. कैंटर में सोयाबीन की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी हो रही थी. पुलिस और आबकारी टीम की गिरफ्त आने से पहले ही आरोपी फरार हो गया. पुलिस अब तस्करों की तलाश में जुट गई है.
आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्थान की ओर से अवैध शराब की खेप आ रही है. इस पर फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस और आबकारी टीम ने आगरा जयपुर हाईवे पर चौंमा शाहपुर की तरफ से फतेहपुर सीकरी की तरफ एक कैंटर को मंडी गुड के पास रुकवाया तो चालक ने कैंटर साइड में लगाया. कहा कि कैंटर में सोयाबीन है. जब उससे कैंटर खोल कर दिखाने के लिए कहा तो वो सकपका गया. इससे संदेह हुआ, जब कैंटर देखने के लिए पीछे गए तो चालक ने दौड़ लगा दी.
फतेहपुर सीकरी प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया. आरोपी भौगोलिक स्थित व घने जंगल का फायदा उठाकर भागा है. उसकी तलाशी की जा रही है. कैंटर से 370 पेटी अवैध शराब बरामद हुए. इस शराब की कीमत 12 लाख रुपये है. यह अंग्रेजी शराब है. इस बारे में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कैंटर को भी जब्त कर लिया है. कैंटर से सोयाबीन के परिवहन के कागजात मिले हैं. जिनकी भी छानबीन की जा रही है. पुलिस की टीमें शराब तस्करों की तलाश में जुटी हैं.