आगरा:जनपद के खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में पड़ोसी राजस्थान सीमा से सटे क्षेत्रों में नशीले पदार्थों का कारोबार चरम सीमा पर है. ऐसा ही मामला थाना इरादत नगर से सामने आया है. यहां पुलिस ने शनिवार रात्रि को राजस्थान की ओर से तस्करी करके ला रहे 11 किलो गांजे समेत एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला थी. मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया. तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई.