आगरा:यमुनापार क्षेत्र में पुलिस ने छापामार कर बड़ी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. यहां से भारी मात्रा में नकली ऑयल बनाने का सामान, ब्रांडेड कंपनी के बॉक्स और भारी मात्रा में ऑयल के ड्रम बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.
थाना एत्माद्दौला पुलिस ने कुछ समय पहले ही हनुमान नगर में नकली ऑयल बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की थी, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में माल बरामद किए थे. इसके एक दिन बाद ही ताजगंज पुलिस ने भी नकली ऑयल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था. इसी कड़ी में गुरुवार को एतमादुद्दौला पुलिस ने क्षेत्राधिकारी छत्ता विकाश जायसवाल के नेतृत्व में फाउंड्री नगर क्षेत्र स्थित रिधिवा अग्रिमा ऑटो सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा. जहां से पुलिस को करीब 3600 लीटर नकली ऑयल, करीब चार से पांच ब्रांडेड कंपनी के खाली और भरे हुए डिब्बे, 200 से 300 गत्ते और करीब 271 पेटियां बरामद हुईं. इनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
हनुमान नगर और ताजगंज की फैक्ट्री से हो सकता इस फैक्ट्री का जुड़ाव
सूत्रों की मानें तो कहीं ना कहीं पहले एत्माद्दौला के हनुमान नगर में और ताजगंज क्षेत्र में बरामद हुई नकली ऑयल की फैक्ट्रियों के तार इस फैक्ट्री से भी जुड़े हो सकते हैं. हो सकता है कि जो अपराधी उन फैक्ट्रियों के संबंध में फरार चल रहे हैं, वहीं इस फैक्ट्री को भी चला रहे थे.
फैक्ट्री मालिक ने किराये पर दे रखा था गोदाम
जांच में पता चला कि फैक्ट्री मालिक ने एक जुलाई को अपनी 4 हजार स्क्वॉयर मीटर में से फैक्ट्री का 1500 स्क्वॉयर फीट का गोदाम 9 हजार रुपये महीना किराए पर शान खान को दे रखा था. जिसका किरायेदारनामा भी बनवाया गया था. फैक्ट्री मालिक ने यह भी बताया कि करीब दस-बारह दिन से उनकी शान से मुलाकात नहीं हुई है.