आगराःजिले में पुलिस ने एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह गैंग अजब तरीके से चोरी करता था. जिले के मलपुरा क्षेत्र में यह गैंग चलती गाड़ियों से सामान चोरी कर लेता था. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.
चलती गाड़ी से चोरी करता था गैंग, पुलिस ने पकड़ा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है. यह चलती गाड़ियों पर चढ़ जाता था और सामान चोरी कर लेता था.
12 घंटे में चोरों को माल सहित पकड़ा
गैंग ने थाना मलपुरा क्षेत्र के नहर दक्षिणी बाईपास पर शुक्रवार देर रात चलते हुए ट्रक से सोयाबीन की बोरियां गायब कर दीं. गिरोह के सदस्य चलते ट्रक पर बोरी गायब कर रहे थे तो चालक को अंदेशा हुआ. उसने ट्रक को रोक लिया और पुलिस को जानकारी दी. चालक सुनील शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी चार शहर नाका हजीरा ग्वालियर मध्य प्रदेश ने थाना मलपुरा पुलिस को बताया कि वह ग्वालियर से सोयाबीन लेकर आगरा जा रहा था. वह जैसे ही मलपुरा नहर पर पथोली रेलवे फाटक के नजदीक पहुंचा तो रोड पर ब्रेकर होने के चलते स्पीड कम करनी पड़ी. तभी कुछ बदमाश मौका पाकर ट्रक के ऊपर चढ़ गए और सोयाबीन की बोरियों को ऊपर से नीचे फेंक दिया. वहीं, साथ चल रहे बदमाश बोरियों को साथ ही साथ गायब करने लगे. यह देख चालक के हाथ-पैर फूल गए और उसने ट्रक को रोक लिया. यह देख बदमाश मौके से भाग निकले.
चार बोरी सोयाबीन कर दी थी गायब
ट्रक चालक सुनील शर्मा ने बताया है कि बदमाशों ने ट्रक से 4 बोरियां सोयाबीन की गायब कर दी थी. इसकी शिकायत उन्होंने थाना मलपुरा पुलिस से कर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर माल सहित दबोचे बदमाश
थाना मलपुरा प्रभारी अरुण बालियान ने बताया है कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाइक पर बोरियां लेकर कुछ बेचने जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने आगरा-जयपुर हाईवे पर सहारा मोड के कट पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. पुलिस को बाइक पर 3 लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब रोकने की ओर इशारा किया तो वह भागने लगे. पुलिस को देखकर हड़बड़ाहट में भागते समय बाइक फिसल जाने के कारण वह गिर गए और इसी बीच मौका पाकर पुलिस ने तीनों को घेर लिया बदमाशों से चार बोरी सोयाबीन भी बरामद कर लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर
पुलिस ने इन अभियुक्तों को पकड़ा है
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि उन्होंने चलते ट्रक से 4 बोरियों को गायब किया था और आज उन्हें वह बेचने जा रहे थे. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम नरेंद्र पुत्र दीवान सिंह नगला हगा बरारा, रूपेंद्र सोलंकी पुत्र नेत्रपाल और उसका साथी रविंद्र सिंह पुत्र बने सिंह निवासी सहारा थाना मलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम में थाना मलपुरा प्रभारी अरुण कुमार बालियान, उप निरीक्षक अमित कुमार हेड कांस्टेबल राजीव कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार द्वारा अभियुक्तों को माल सहित पकड़ा गया.