मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर जगन्नाथ ढाबे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सूचना मिली थी कि ढाबे के अंदर सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से चार महिला व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है. सूचना मिलने के बाद होटल मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
आगरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं गिरफ्तार - सेक्स रैकेट
यूपी के आगरा में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर होटल-ढाबों में देह व्यापार का काला कारोबार होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस ने कोसीकला थाना क्षेत्र के जगन्नाथ ढाबा पैलेस में कार्रवाई की, तो होटल के अंदर देह व्यापार हो रहा था. पुलिस ने मौके से 4 महिलाएं व तीन पुरुष को गिरफ्तार किया है, जबकि होटल मालिक मौके से फरार होने में सफल रहा. पकड़े गए महिला और पुरुष आगरा, मथुरा और हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
"सूत्रों से खबर मिली थी कि आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर होटल-ढाबों की आड़ में देह व्यापार का काला कारोबार चल रहा है. पुलिस ने जगन्नाथ बाबा पैलेस में कार्रवाई करते हुए मौके से 4 महिला और 3 पुरुषों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं होटल मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है".
-जगदीश काली रमन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी, छाता