उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सिपाही ने महिला और उसके भाई को दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल - agra news

आगरा जिले के थाना ताजगंज के कौलक्खा क्षेत्र में एक सिपाही द्वारा एक महिला और उसके भाई को दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया और सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

ETV BHARAT
सिपाही ने महिला और उसके भाई को दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

By

Published : Feb 8, 2020, 8:13 AM IST

आगरा:जिले के थाना ताजगंज के कौलक्खा क्षेत्र में एक सिपाही द्वारा पड़ोस में रह रही महिला और उसके भाई को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.

सिपाही ने महिला और उसके भाई को दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल.
मामला थाना ताजगंज के कौलक्खा क्षेत्र है. यहां के निवासी सिपाही मोहर सिंह सदर थाने में तैनात हैं. गुरुवार दोपहर उनका पड़ोसी से कुछ विवाद हो गया. इसके बाद सिपाही अपनी पत्नी और एक अन्य युवक के साथ पड़ोसी के घर पहुंचा और पड़ोसी महिला की डंडों से पिटाई शुरू कर दी.बीच-बचाव कराने आए महिला के भाई को भी सिपाही ने बुरी तरह पीटा. महिला और उसके भाई ने विरोध किया, लेकिन सिपाही ने एक न सुनी. यह पूरा मामला पीड़िता के घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पीड़िता परिवार का आरोप है कि थाने पहुंचने पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को पीड़ित पक्ष की तहरीर ली गई. मामले में सीओ सदर इसे दो पक्षों का विवाद बताकर विधिक कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details